राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत आज पहुँच रहे हैं गोरखपुर जहां वे कल से
27 जनवरी तक चलने वाली पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेंगे ।
श्री भागवत गणतंत्र दिवस के मौके पर यहीं ध्वजारोहण भी करेंगे ।
गोरक्ष,काशी,कानपुर और अवध प्रान्त के कार्यकर्ताओं और प्रचारकों की यह अहम बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर सूरजकुंड में होगी।
विभिन्न सत्रो में चलने वाली बैठक में सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और संघ के कई अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बैठक के दौरान सिर्फ स्वयसेवको को ही बैठक कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।